अमृतसर से बर्मिंघम जा रही Air India फ्लाइट AI117 में लैंडिंग से पहले Ram Air Turbine (RAT) अचानक डिप्लॉय हो गया. तकनीकी जांच में सभी सिस्टम सामान्य पाए गए और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की. एअर इंडिया ने फ्लाइट को ग्राउंड कर जांच शुरू की है, जबकि वापसी फ्लाइट AI114 रद्द कर दी गई है. यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं.