मुंबई से हार के बाद रियान पराग ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, मुंबई ने जिस तरीके से खेला, हमें उन्हें इसका क्रेडिट देना होगा. रियान ने कहा कि मुंबई लगातार 10 रन प्रति ओवर बनाता रहा और लास्ट में तेजी से रन बनाए.