29 अक्टूबर तक चलने वाले जन संपर्क अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्लीवासियों के बीच केजरीवाल का एक पत्र लेकर पहुंचेंगे, जिसमें भ्रष्टाचार के मामलों में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के पीछे की सच्चाई बताई जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों के मन में कई सवाल हैं और उन सवालों के जवाब के लिए मैंने एक पत्र लिखा है.