भारतीय वायुसेना को 97 नए LCA Tejas MK-1A जेट्स की मंजूरी मिली है, जिससे IAF का बेड़ा 600+ जेट्स और 33-34 स्क्वाड्रन तक पहुंचेगा. यह डील न सिर्फ MiG-21 को रिप्लेस करेगी बल्कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को भी मजबूती देगी. जानिए IAF का भविष्य का लक्ष्य और आने वाले फाइटर जेट प्रोग्राम्स.