15 साल पहले जनता को ये नारा देने वाली फिल्म 3 इडियट्स की सीक्वल बनने वाली है. है ना खुशखबरी? अब खबर तो ऐसी ही मिली है कि इस आइकॉनिक फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. ये फिल्म आज भी दर्शकों की चहेती है और उनके बीच अपनी जगह बनाए हुए है. ऐसे मे सीक्वल बनना फैंस को क्रेजी कर देने वाला है.