अमेरिका में मौसम का डबल अटैक, उत्तर में बर्फ ही बर्फ तो दक्षिण में टॉरनैडो से बाढ़ का खतरा

अमेरिका पर मौसम ने डबल अटैक बोल दिया है. उत्तर की तरफ बर्फ का कहर तो दक्षिण की तरफ टॉरनैडो और उससे पैदा होने वाली बाढ़ का खतरा. साल की शुरुआत अमेरिका के लिए सही नहीं जा रही है. कई इलाकों में चेतावनी जारी की गई है. बर्फबारी ही दक्षिण की तरफ बदले मौसम की वजह बन रही है.

Advertisement
शिकागो में स्थित क्लाउड गेट कलाकृति पर जमी बर्फ की तस्वीर लेती एक महिला. (फोटोः रॉयटर्स) शिकागो में स्थित क्लाउड गेट कलाकृति पर जमी बर्फ की तस्वीर लेती एक महिला. (फोटोः रॉयटर्स)

aajtak.in

  • शिकागो,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

नए साल की शुरुआत अमेरिकी लोगों के लिए ठीक नहीं रही है. पहले भयानक स्तर का बर्फीला तूफान. जिसकी वजह से उत्तरी अमेरिका के ज्यादातार मैदानी इलाकों और अपर ग्रेट लेक्स के इलाकों में कई मीटर ऊंची बर्फ जम गई. न्यूयॉर्क तो नॉर्थ पोल बन गया है. चारों तरफ बर्फबारी हो रही है. ठंडी बारिश हो रही है. इसी बर्फबारी की वजह से अमेरिका के दक्षिणी इलाकों में भी टॉरनैडो, समुद्री तूफान और बढ़ा का खतरा मंडरा रहा है. 

Advertisement

नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने अगले 24 घंटों में नेब्रास्का, साउथ डकोटा और मिनिसोटा में एक से तीन इंच बर्फबारी हर घंटे होने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. बिजलियां कड़क सकती हैं. जिसकी वजह से एक फीट मोटी बर्फ की परत जमा हो सकती है. तेज चल रही हवाओं की वजह से सड़कों पर बर्फ की एक लहर दौड़ रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में सड़कें वीरान हैं. गाड़ियां अब भी नहीं चल पा रही हैं. 

उधर, कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को के ऊपर तूफानी बादल छाए हुए हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

बर्फबारी वाले ज्यादातर इलाकों में जहां भी सामान्य तूफान का भी खतरा है. जिसकी वजह वहां बर्फीला कोहरा भी फैला है. ठंडी बारिश हो रही हैं. ऐसे में NWS ने लोगों को गाड़ी लेकर सड़क पर उतरने के लिए मना किया है. मिनियापोलिस के सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर घंटे 4 इंच बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह से वहां पर आधा फीट से ज्यादा मोटी बर्फ की परत जमा है. 

Advertisement

अब जिस तरह के समुद्री तूफान और टॉरनैडो की आशंका है, वो आयोवा के आसपास बन रहे लो-प्रेशर एरिया से पैदा हो सकता है. अगले कुछ घंटों में बर्फीला ब्लास्ट न्यू इंग्लैंड तक फैलने के आसार हैं. इसकी वजह से मिसिसिप्पी के निचले इलाके, खाड़ी तट, टेनेसी की घाटी और दक्षिणी इलाके में थंडरस्टॉर्म आने, ओले गिरने और टॉरनैडो के आने की आशंका बन रही हैं. 

NWS ने थंडरस्टॉर्म और टॉरनैडो की चेतावनी लुईसियाना, अल्बामा, मिसिसिप्पी और जॉर्जिया में जारी कर दिया है. ये सारी मुसीबतें मौसम के एक ही सिस्टम का असर हैं. खराब मौसम की वजह से मिनियापोलिस से 200 उड़ानें रद्द ककर दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में आठ टॉरनैडो आए हैं, जिन्होंने कई जगहों पर पेड़, बिजली के खंभे और घरों को उखाड़ा है. 

कैलिफोर्निया यानी पश्चिम की तरफ आसमान में अलग ही प्रकार का वायमंडलीय दबाव बना हुआ है. ये सघन नमी वाली हाई-एल्टीट्यूड करेंट्स हैं. इनकी वजह से उत्तरी और मध्य कैलिफोर्निया में बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही है. सिएरा-नेवादा के पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी होने की आशंका है. तटीय इलाकों में बारिश होने की संभावना है. उत्तरी कैलिफोर्निया में तेज बाढ़ की वजह से भूस्खलन, बिजली कटना और सड़कों के बंद होने की भी आशंका है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement