चलो अंतरिक्ष घूम कर आएं! स्पेस टूरिज्म का तेजी से बढ़ रहा बाजार, Blue Origin समेत ये कंपनियां रेस में

स्पेस टूरिज्म उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. कई कंपनियां इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. 2032 तक वैश्विक स्पेस टूरिज्म बाजार का आकार 1.47 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां इसमें शामिल हैं, जो भविष्य में आपकों अंतरिक्ष और दूसरे ग्रहों की सैर कराएंगी...

Advertisement
ब्लू ओरिजिन के यान में अंतरिक्षयात्रा करके लौटी पॉप सिंगर केटी पेरी. (फोटोः AFP) ब्लू ओरिजिन के यान में अंतरिक्षयात्रा करके लौटी पॉप सिंगर केटी पेरी. (फोटोः AFP)

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

स्पेस टूरिज्म एक ऐसा उद्योग है जिसमें निजी व्यक्तियों को अंतरिक्ष अन्वेषण में भाग लेने का अवसर मिलता है. यह उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. कई कंपनियां इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. स्पेस टूरिज्म न केवल एक नए उद्योग के रूप में उभर रहा है, बल्कि यह अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत भी कर रहा है. 

Advertisement

अभी हाल ही में केटी पेरी समेत 6 महिलाएं अंतरिक्ष की यात्रा करके वापस आई हैं. 2023 में वैश्विक स्पेस टूरिज्म बाजार का आकार 96,114 करोड़ रुपये का था. 2032 तक यह  1.47 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. स्पेस टूरिज्म उद्योग के विकास के साथ, हमें नए अवसरों और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. यह उद्योग आने वाले वर्षों में हमारे जीवन को बदलने की क्षमता रखता है. स्पेस टूरिज्म बाजार के विकास के पीछे कई कारक हैं, जैसे कि प्रौद्योगिकी में प्रगति, निजी निवेश में वृद्धि और अंतरिक्ष अन्वेषण में बढ़ती रुचि.

यह भी पढ़ें: Katy Perry In Space: केटी पेरी समेत 6 महिलाओं ने रचा इतिहास, 14 मिनट में स्पेस की यात्रा कर वापस लौटीं

वो दिन दूर नहीं जब साल में 400 फ्लाइट्स धरती से उड़ान भरेंगी यानी औसतन रोजाना एक से भी ज्यादा फ्लाइट. आपको लगता होगा कि ये कोई सपना है तो जान लीजिए कि कई लोग अंतरिक्ष की सैर करके आ भी गए. दुनिया में हमारे-आपके जैसे 1000 से अधिक लोगों ने अंतरिक्ष की फ्यूचर ट्रिप के लिए टिकट भी बुक करा लिया है. अंतरिक्ष यात्रा के लिए इनकी ट्रेनिंग भी जारी है. जल्द ही वे खुद को तैयार कर रहे हैं इस जहां के पार सैर पर ले जाने की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SpaceX Dragon: क्या है ड्रैगन कैप्सूल जो सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस ला रहा?

स्पेस टूरिज्म उद्योग में कई प्रमुख कंपनियां शामिल हैं

ब्लू ओरिजिन: जेफ बेजोस द्वारा स्थापित, यह कंपनी अंतरिक्ष यात्रा के लिए नए तरीके विकसित कर रही है. ब्लू ओरिजिन का उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा को सुरक्षित और सुलभ बनाना है.

वर्जिन गैलेक्टिक: रिचर्ड ब्रैनसन द्वारा स्थापित, यह कंपनी उपकक्षीय उड़ानों के लिए वाहनों का विकास कर रही है. वर्जिन गैलेक्टिक का उद्देश्य अंतरिक्ष पर्यटन को एक नए स्तर पर ले जाना है.

स्पेसएक्स: एलन मस्क द्वारा स्थापित, यह कंपनी पुन: प्रयोज्य रॉकेट प्रौद्योगिकी के साथ अंतरिक्ष यात्रा को संभव बना रही है. स्पेसएक्स का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण को एक नए युग में ले जाना है.

एक्सिओम स्पेस: यह कंपनी अंतरिक्ष पर्यटन के लिए नए अवसर प्रदान कर रही है. एक्सिओम स्पेस का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण में नए अवसर प्रदान करना है. भारतीय एस्ट्रोनॉट इसी से संभवतः मई में स्पेस स्टेशन जाएंगे. 

बोइंग: यह कंपनी स्पेस टूरिज्म के लिए नए वाहन विकसित कर रही है. बोइंग का उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा को सुरक्षित और कुशल बनाना है.

यह भी पढ़ें: Sunita Williams Return: Starliner की कहानी, जिस यान की वजह से 9 महीने स्पेस में फंसी रहीं सुनीता विलियम्स

Advertisement

ज़ीरो ग्रेविटी कॉर्पोरेशन: यह कंपनी शून्य गुरुत्वाकर्षण अनुभव प्रदान करती है. ज़ीरो ग्रेविटी कॉर्पोरेशन का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण में नए अनुभव प्रदान करना है. 

स्पेस एडवेंचर्स: यह कंपनी अंतरिक्ष पर्यटन के लिए नए अवसर प्रदान करती है. स्पेस एडवेंचर्स का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण में नए अवसर प्रदान करना है.

स्पेस परसपेक्टिव: यह कंपनी स्ट्रैटोस्फियर में उड़ानों के लिए वाहनों का विकास कर रही है. स्पेस परसपेक्टिव का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण में नए अवसर प्रदान करना है.

स्पेस टूरिज्म की चुनौतियां 

स्पेस टूरिज्म उद्योग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे कि सुरक्षा चिंताएं और उच्च लागत. हालांकि, इस उद्योग में कई अवसर भी हैं, जैसे कि नए बाजारों का उदय और प्रौद्योगिकी में प्रगति. स्पेस टूरिज्म उद्योग के विकास के लिए, कंपनियों को सुरक्षा और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करना होगा, साथ ही साथ लागत को कम करने के लिए नए तरीके विकसित करने होंगे. 

क्या है भविष्य की संभावनाएं?

स्पेस टूरिज्म उद्योग का भविष्य उज्ज्वल है. यह उद्योग आने वाले वर्षों में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. स्पेस टूरिज्म न केवल एक नए उद्योग के रूप में उभर रहा है, बल्कि यह अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत भी कर रहा है.  

Advertisement

12 अप्रैल, 1961 को सोवियत एस्ट्रोनॉट यूरी गागरिन अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले इंसान बने थे. उसके करीब 63 साल बाद आज इंसान अंतरिक्ष ट्रिप और टूरिज्म करने के काबिल बन पाया है. नई-नई चीजों में रूचि रखने वाले लोगों के लिए ये अच्छा मौका होगा जब इस जहां के पार जाकर वे ब्रहांड के नए रहस्यों से रूबरू हो सकेंगे और अपनी इस प्यारी धरती को इस धरती के पार से जाकर देख सकेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement