पृथ्वी के कोर से लीक हो रहा सोना... स्टडी करने वाले वैज्ञानिक हैरान

पृथ्वी का कोर सोना और कीमती धातुएं लीक कर रहा है. हवाई के ज्वालामुखी चट्टानों में वैज्ञानिकों ने रूथेनियम पाया, जो कोर से आया है. यह 2900 किमी नीचे कोर-मैन्टल सीमा से सतह तक पहुंचता है. यह खोज बताती है कि कोर से सामग्री मैन्टल के रास्ते ऊपर आ रही है, जिससे हवाई जैसे द्वीप बनते हैं.

Advertisement
वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में पाया की धरती के केंद्र से सोना और अन्य कीमती धातुएं लीक हो रही हैं. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः गेटी) वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में पाया की धरती के केंद्र से सोना और अन्य कीमती धातुएं लीक हो रही हैं. (सभी प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

वैज्ञानिकों ने पाया है कि पृथ्वी का कोर, जो हमारे ग्रह का सबसे गहरा हिस्सा है, सोना और अन्य कीमती धातुएं 'लीक' कर रहा है. पृथ्वी का 99.9% सोना इसके केंद्र में छिपा है, जो हज़ारों किलोमीटर मोटी चट्टानों के नीचे है. किन एक नई स्टडी से पता चला है कि कुछ धातुएं कोर से बाहर निकलकर पृथ्वी की सतह तक पहुंच रही हैं.

Advertisement

क्या हुआ खोज में?

जर्मनी की गोटिंगेन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हवाई द्वीप के ज्वालामुखी चट्टानों की जांच की. इनमें उन्हें रूथेनियम नाम की एक कीमती धातु मिली, जो सिर्फ़ पृथ्वी के कोर-मैन्टल सीमा से आ सकती है. यह सीमा पृथ्वी की सतह से 2900 किलोमीटर नीचे है. वैज्ञानिक निल्स मेसलिंग ने कहा कि हमें लगा जैसे हमने सचमुच सोना खोज लिया.

यह भी पढ़ें: बर्फ पिघलेगी... बारिश बढ़ेगी...गंगा का पानी का फ्लो 50% बढे़गा... अधिक आपदाएं आएंगी, IIT रुड़की के वैज्ञानिकों की स्टडी

पृथ्वी की बनावट

पृथ्वी तीन मुख्य परतों से बनी है...

  • क्रस्ट: यह पृथ्वी की सबसे ऊपरी पतली परत है.
  • मैन्टल: यह बीच की परत है, जो चट्टानों से बनी है और ग्रह का सबसे बड़ा हिस्सा है.
  • कोर: यह पृथ्वी का केंद्र है, जिसमें दो हिस्से हैं - बाहरी कोर जो पिघली हुई धातुओं का समुद्र है. आंतरिक कोर, जो ज्यादातर ठोस लोहे की गेंद है.

कोर में सोना, रूथेनियम और अन्य कीमती धातुएं हैं, जो पृथ्वी के बनने के समय वहां जमा हुईं.

Advertisement

हवाई में क्या खास है?

वैज्ञानिकों ने हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी की चट्टानों में रूथेनियम की जांच की. उन्होंने पाया कि यह रूथेनियम कोर से आया है, न कि मैन्टल से. इसका मतलब है कि कोर से कुछ धातुएं मैन्टल के रास्ते सतह तक पहुंच रही हैं. यह सोना और अन्य कीमती धातुएं, जो हम आज खनन करते हैं, शायद कोर से ही आई हों.

यह भी पढ़ें: 3500 KM लंबी दरार... जमीन के नीचे ज्वालामुखी और भूकंप से दो हिस्सों में टूट रहा अफ्रीका

यह खोज क्यों महत्वपूर्ण है?

यह स्टडी बताती है कि पृथ्वी का कोर उतना अलग-थलग नहीं है, जितना पहले सोचा जाता था. कोर से गर्म चट्टानें और धातुएं मैन्टल के रास्ते ऊपर आ रही हैं. हवाई जैसे द्वीप इन्हीं गर्म चट्टानों के कारण बने हैं, जिन्हें मैन्टल प्लूम कहते हैं. यह प्लूम कोर-मैन्टल सीमा से शुरू होता है और सतह तक पहुंचता है, जिससे ज्वालामुखी बनते हैं.

क्या सीखा गया?

पृथ्वी का कोर सोना और कीमती धातुएं लीक कर रहा है. हवाई के ज्वालामुखी इस बात का सबूत हैं कि कोर से सामग्री सतह तक आ रही है. यह खोज हमें पृथ्वी की बनावट और हवाई जैसे द्वीपों के बनने के बारे में और बताती है. यह खोज न सिर्फ़ पृथ्वी के कोर के रहस्यों को खोलती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि हमारे ग्रह का सोना और कीमती धातुएं कोर से सतह तक का लंबा सफर तय करती हैं. वैज्ञानिक अब इस बात की और जांच करेंगे कि पृथ्वी का कोर और मैन्टल कैसे एक-दूसरे से जुड़े हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement