तलवे पर ये 2 लकी निशान हों तो जीवन में खूब मिलती है दौलत-शोहरत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तलवों से व्यक्ति की यात्राओं के बारे में भी जाना जा सकता है. ऐसा कहते हैं कि तलवों को ठीक रखकर धन और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ निशान ऐसे होते हैं जिन्हें बेहद शुभ समझा जाता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Advertisement
जानें, क्यों लकी होते हैं तलवे पर ये 2 लकी निशान वाले लोग जानें, क्यों लकी होते हैं तलवे पर ये 2 लकी निशान वाले लोग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

तलवे और हथेलियां सीधे तौर पर धन और ताकत से संबंध रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तलवों से व्यक्ति की यात्राओं के बारे में भी जाना जा सकता है. ऐसा कहते हैं कि तलवों को ठीक रखकर धन और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हथेलियों के चिह्न जहां साधारण होते हैं. वहीं तलवों के चिह्न बहुत विशेष होते हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि इंसान के तलवे उसके व्यवहार और भाग्य के बारे में क्या कुछ कहते हैं.

Advertisement

क्या कहता है तलवों का आकार?
ऐसा कहते हैं कि लंबे तलवों को अक्सर मूर्खता की निशानी माना जाता है. हालांकि, लंबे तलवे वाले आलसी होने के बावजूद जीवन में सफलता प्राप्त कर लेते हैं. जबकि जरूरत से ज्यादा छोटे तलवे व्यक्ति को मानसिक चिंता में डाल देते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कठोर संघर्ष के बाद ही तरक्की मिलती है. तलवे का आकार सामान्य हो तो पैर के अंगूठे को देखना चाहिए. तलवे के पास अंगूठे की रेखा अच्छी हो तो तलवे बहुत लाभ देते हैं.

क्या कहती पैरों की अंगुलियां?
ऐसा कहते हैं कि पैर का अंगूठा अगर बगल वाली अंगुली से छोटा हो तो ऐसे लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं. अगर पैर की सबसे छोटी अंगुली बहुत छोटी हो या इसका नाखून बहुत छोटा हो तो वैवाहिक जीवन में बड़ी मुश्किलें आती हैं. अगर पैर की सबसे छोटी अंगुली लंबी हो तो व्यक्ति के पास कभी पैसों की कमी नहीं रहती है. अगर पैरों की अंगुलियां टेढ़ी मेढ़ी हों तो व्यक्ति की किस्मत में दो विवाह का योग बनता है. अगर पैर का अंगूठा ज्यादा बड़ा हो तो इसे बीमारी की निशानी माना जाता है.

Advertisement

क्या कहता है तलवे का रंग?
ऐसा कहते हैं कि तलवे का रंग हल्का गुलाबी और साफ हो तो व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है. तलवे के रंग में गुलाबीपन व्यक्ति के अत्यंत समृद्ध और सम्पन्न होने की भी जानकारी देता है. अगर तलवे का रंग पीलापन लिए हुए है तो व्यक्ति को खराब दाम्पत्य जीवन का सामना करना पड़ता है. इनकी हमेशा अपने लाइफ पार्टनर के साथ अनबन रहती है.

तलवे की रेखाओं का क्या है मतलब?
अगर तलवे में अंगूठे से एक सीधी रेखा नीचे जाए तो यह व्यक्ति को अत्यंत बुद्धिमान बनाती है. तलवे में जितनी कम रेखाएं होंगी व्यक्ति उतना ही ज्यादा भाग्यवान होगा. तलवे में रेखाओं का जाल हो तो व्यक्ति को आजीविका के लिए बहुत भटकना पड़ता है. ये लोग बहुत प्रयास के बाद ही आय के साधन जुटाने में सफल हो पाते हैं.

तलवे पर ये दो निशान बेहद शुभ

तलवों में शंख या चक्र का होना अत्यंत दुर्लभ है और यह महापुरुषों के पैरों में ही पाया जाता है. ऐसे लोग जीवन में बड़ी सफलता हासिल करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement