Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त, आप घर बैठे ऐसे करें पूजन

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में होगी. ये मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. तो आइए जानते हैं जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं वो लोग 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में कैसे करें पूजन.

Advertisement
अयोध्या राम मंदिर अयोध्या राम मंदिर

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी यानी आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. आज देशभर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. रामलला की नगरी अयोध्या में दिवाली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक शुभ मुहूर्त में होगी. हरिद्वार के पंडित विश्व बंधु शर्मा बाली के द्वारा जानते हैं कि अयोध्या में 84 सेंकेंड का अभिजीत मुहूर्त है ऐसे में जो लोग वहां नहीं जा पाए, जो यहां पर हैं या मंदिरों में हैं या कहीं और हैं, उन लोगों को क्या करना चाहिए.

Advertisement

अयोध्या न जा पाएं तो 84 सेंकेंड में अभिजीत मुहूर्त ऐसे करें पूजन

पंडित विश्व बंधु शर्मा बाली के मुताबिक, जो लोग अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं और हर कोई जा भी नहीं पाएगा तो जो जहां है, वहां राम का नाम ले, राम का भजन करे. राम शब्द ही हमारे यहां शाश्वत है, सतयुग से लेके अब तक जो है भले ही राम दशरथ के यहां पुत्र के रूप में जन्मे हों. जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, वे अपने अपने स्थान पर बैठकर राम राम का नाम जाप करें,राम से बड़ा कोई मंत्र नहीं है, कोई जाप नहीं है. 

हरिद्वार के पंडित विश्व बंधु शर्मा बाली

ये हैं मंत्र

राम से कोई और मंत्र बड़ा नहीं है, राम जिसमें है वही सबसे बड़ा मंत्र है. हर कोई मंत्र को याद नहीं कर सकता हर कोई मंत्र का जाप नहीं कर सकता. तो राम जो सब में रमाया हुआ है, राम का मतलब है जो सब में रामायण जीवकण, हर जगह राम समाया हुआ है इसलिए राम नाम से ऊपर कोई और नहीं.

Advertisement

ये रहेगा पूजन का शुभ मुहूर्त

रामलला का पूजन अभिजीत मुहूर्त में होगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच अयोध्या में नए मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इसी अभिजीत के 84 सेकंड में धार्मिक क्रियाएं संपन्न की जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे से शुरू हो जाएगी. ये मुहूर्त काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है. यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024) को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement