राजस्थान के सवाईमाधोपुर में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. शहर के कई इलाके दरिया बन गए हैं. सवाईमाधोपुर जिले के झराफ्ता गांव में खेत झरना बन गए और इलाका नदी में तब्दील हो गया. तेज बहाव के कारण मिट्टी का कटाव लगातार हो रहा है, जिससे कई घर गिर चुके हैं और कई अन्य खतरे में हैं.