अब से कुछ महीनों के बाद ही राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं और उस चुनाव को लेकर तैयारियां भी हर पार्टियों की ओर से पूरी की जा रही है... कोई अभी से रैलियां कर रहा है तो कई वोटर्स के घर घर पहुंचकर नए नवेले वादों में लगा है. अब अगर पांच राज्यो में से सबसे दिलचस्प मुकाबला जो है वो है राजस्थान में देखने को मिल सकता है. देखें वीडियो.