राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की जान चली गई. बच्चों ने दावा किया था कि उन्होंने शिक्षकों को छत से कंकड़ गिरने की जानकारी दी थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. आरोप है कि घटना के समय शिक्षक कक्षा के बाहर थे. इस मामले में पांच शिक्षकों को निलंबित किया गया है.