झालावाड़ के मनोहर थाना इलाके के पीपलादी गांव में एक मिडिल स्कूल की छत ढहने से सात बच्चों की मौत हो गई है. इस हादसे में 12 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. शिक्षक, ग्रामीण और पुलिस ने मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू किया. मलबे से बच्चों को निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया गया.