कोटा में दर्दनाक हादसा... पतंग निकालने के दौरान करंट से दो भाइयों की मौत

कोटा के बोरिना गांव में पतंग निकालने के प्रयास में दो नाबालिग भाइयों, उबिन मोंगिया (14) और सावन मोंगिया (15) की हाई-टेंशन बिजली लाइन से करंट लगने से मौत हो गई. लोहे की छड़ से पतंग निकालते समय यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • कोटा,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

राजस्थान के कोटा जिले के बोरिना गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां दो नाबालिग भाइयों की हाई-टेंशन बिजली लाइन से करंट लगने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब दोनों भाई पेड़ की शाखाओं में उलझी पतंग निकालने की कोशिश कर रहे थे. मृतकों की पहचान उबिन मोंगिया (14) और सावन मोंगिया (15) के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, उबिन मोंगिया और सावन मोंगिया दोनों भाई एक पेड़ की शाखाओं में फंसी पतंग को निकालने के लिए लोहे की छड़ का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान लोहे की छड़ ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गई. बिजली के जोरदार झटके से दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.

ये भी पढ़ें- पत्नी की देखभाल को लिया VRS, विदाई समारोह में ही चली गई 'जीवन साथी' की जान- Video

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में सुनकर मृतकों के परिवार में गहरा शोक है. वहीं, कोटा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हादसा बच्चों की अनजाने में हुई गलती के कारण हुआ. 

Advertisement

पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को बिजली लाइन के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की सिफारिश की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली लाइनों के पास कोई भी गतिविधि करने से बचें, विशेष रूप से बच्चों को सतर्क रखने की जरूरत है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement