राजस्थान के कोटा में नियति का एक अजीब खेल दिखाने वाली घटना सामने आई है. जहां सरकारी अधिकारी पति ने अपनी सेवानिवृत्ति से 3 साल पहले अपनी बीमार पत्नी की सेवा के लिए वीआरएस ले लिया. लेकिन वीआरएस लेने वाले दिन ही रखी गई पार्टी में पत्नी हीं दुनिया छोड़ गई. जब सभी लोग ख़ुशी से पार्टी कर रहे थे, तभी अचानक से पत्नी कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
परिवार वालों ने सेवानिवृत्ति की रखी थी पार्टी
घटना कोटा के दादाबाड़ी इलाके की है. कोटा के दादाबाड़ी इलाके में रहने वाले देवेंद्र कुमार सेंट्रल वेयर हाउस में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी को हार्ट की समस्या थी और काफी समय से बीमारी से जूझ रहीं थीं. पति देवेंद्र 3 साल बाद रिटायर होने वाले थे. लेकिन पत्नी की देखभाल के लिए देवेंद्र ने सेवानिवृत्ति से 3 साल पहले ही वीआरएस ले लिया. देवेंद्र के दोस्तों और रिश्तेदारों ने इस मौके पर छोटी सी पार्टी भी रखी थी.
यह भी पढ़ें: प्लांट से लीक हुआ था बैक्टीरिया, मेक्सिको में IV पोषण बैग से अब तक 17 बच्चों की गई जान
पार्टी में रिश्तेदार और देवेंद्र के तमाम दोस्त पहुंचे थे. इस दौरान परिचित और रिश्तेदार देवेंद्र को माला पहनाकर नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे थे. इसी दौरान कई लोगों के कहने पर देवेंद्र की पत्नी दीपिका ने भी देवेंद्र को माला पहनाई. माला पहनाने के कुछ देर बाद ही दीपिका को चक्कर आया और नीचे गिरकर अचेत हो गईं.
घटना के बारे में सुनकर सभी हैं अचंभित
इस पर वहां मौजूद परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दीपिका को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पार्टी के लोगों के साथ-साथ शहर के लोग भी हैरान हैं. क्योंकि जिस पत्नी की सेवा के लिए पति ने VRS लिया था. वो पत्नी ही उसे छोड़कर चली गई.
चेतन गुर्जर / शरत कुमार