ऑडी कार से आए लुटेरे, रास्ते में साइकिल सवार को रोका और जेब से ₹5 हजार छीन हुए रफूचक्कर

Crime News: बदमाशों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर और उनसे नगदी की डिमांड करते हुए जेबें खंगाली, लेकिन महज 5 हजार रुपये ही मिले. इसके बाद जाते जाते बदमाशों ने धमकी दी की यदि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा. 

Advertisement
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात. CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

राजस्थान के जयपुर में ऑडी कार वाले लुटेरों ने महज 5 हजार रुपये के लिए दो युवकों की पटाई कर दी. पीड़ित एक युवक साइकिल से तो दूसरा स्कूटी से चल रहा था तभी ऑडी कार सवार चार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी आगे लगा उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद उनकी जेब से 5 हजार रुपये लेकर वापस कार से भागे निकले लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement

घटना जयपुर के इमली फाटक के पास की है. जहां रविवार तड़के करीब 4.13 बजे दो सगे भाई आशीष कुमार और मनोज कुमार करतारपुरा से अपने अपने साधन लेकर इमली फाटक की तरफ जा रहे थे तभी एक ऑडी कार तेज रफ्तार में उनके आगे आकर रुकी. एकबारगी तो दोनों भाई घबरा गए लेकिन थोड़ी ही देर बाद कार में से चार बदमाश नीचे उतरे और उनके साथ पिटाई शुरू कर दी. 

हालांकि, इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने बीच-बचाव भी किया लेकिन किसी के माजरा समझ नहीं आया. इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर और उनसे नगदी की डिमांड करते हुए जेबें खंगाली, लेकिन महज 5 हजार रुपये ही मिले. इसके बाद जाते जाते बदमाशों ने धमकी दी की यदि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा. 

Advertisement

बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को मरहम पट्टी करवाघर पहुंचा दिया. इसके बाद हिम्मत जुटा दोनों पीड़ित भाइयों ने ज्योति नगर थाना पुलिस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. 

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें कार सवार बदमाश पूरी घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, फुटेज में बदमाशों की पहचान नहीं हो रही. लेकिन बदमाश ऑडी जैसी लग्जरी कार में आए थे. अब वाहन नबरों के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश की कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement