Macron India Visit: पीएम मोदी ने मैक्रों को गिफ्ट किया राम मंदिर का मॉडल, जयपुर में हुआ भव्य रोड शो

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) परेड के चीफ गेस्ट हैं. गुरुवार को वो जयपुर पहुंचे, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह आमेर के किले पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. 

Advertisement
मोदी-मैक्रों का रोड शो मोदी-मैक्रों का रोड शो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. गुरुवार को पीएम मोदी और मैक्रों ने जयपुर में संयुक्त रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. इस दौरान लोगों ने रोड शो पर फूल भी बरसाए. दरअसल, मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) परेड के चीफ गेस्ट हैं. गुरुवार को वो जयपुर पहुंचे, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह आमेर के किले पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने जंतर-मंतर से एक खुले वाहन में रोड शो शुरू किया, जो हवा महल पर खत्म हुआ. दोनों नेताओं ने रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को राम मंदिर का मॉडल गिफ्ट किया. साथ ही दोनों नेताओं ने एक दुकान पर चाय भी पी. भारत में डिजिटल पेमेंट मॉडल को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने चाय की पेमेंट यूपीआई के माध्यम से की. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने जंतर-मंतर वेधशाला में मुलाकात की और एक दूसरे को गले लगाया.

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का आमेर किले पर स्कूली छात्रों ने स्वागत किया. इस दौरान मैक्रों ने इन छात्रों से बातचीती भी की. उनके साथ इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद रहीं.

Advertisement

#WATCH | French President Emmanuel Macron appreciates Rajasthani painting art, interacts with artists, at Jaipur's Amber Fort pic.twitter.com/eOh34ZsXrP

— ANI (@ANI) January 25, 2024

पीएम मोदी और मैक्रों का जयपुर प्लान

पीएम मोदी और मैक्रों जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक एक संयुक्त रोड शो शुरू करेंगे. ये रोड शो हवा महल तक चलेगा. हवा महल में एक फोटो सेशन होगा.की यात्रा के दौरान पीएम मोदी और मैक्रों दोनों के एक हस्तशिल्प की दुकान और एक चाय की दुकान पर जाने की भी उम्मीद है. इसके बाद दोनों नेता ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का दौरा करेंगे. दिन का समापन रामबाग पैलेस में होगा जहां पीएम मोदी मैक्रों के लिए एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड के लिए रात 8 बजकर 50 मिनट पर वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता 

दिल्ली में मैक्रों कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रही है. फ्रांस की वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू विमान और एक एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी समारोह में शामिल होंगे. मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी नेता (पांचवे राष्ट्रपति) हैं, उनसे पहले 2016 में तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, 2008 में निकोलस सरकोजी, 1998 में जैक्स शिराक, 1980 में वालेरी गिस्कार्ड डी'एस्टैंग और 1976 में प्रधान मंत्री जैक्स शिराक भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बन चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement