राजस्थान में कड़ाके की ठंड, सीकर में पारा पहुंचा 4.2, जानें अन्य शहरों का हाल

IMD Winters Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, राजस्थान में जबरदस्त ठंड की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया. यहां पढ़िए अन्य शहरों का हाल.

Advertisement
Rajasthan Weather Rajasthan Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

IMD Winter Update, Rajasthan Weather: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम बदल रहा है. तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग का मानना है कि आनेवाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के एक दो भागों में दिसंबर से फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. वहीं, इस बीच दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है.

Advertisement

राजस्थान के कई शहरों में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. सीकर, फतेहपुर शेखावटी राजस्थान के ऐसे इलाके हैं जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को राजस्थान का सीकर राज्य का सबसे ठंडा स्थान बन गया. 

राजस्थान में कैसा है मौसम का मिजाज? 
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में शुक्रवार को पारा गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे यह राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान बन गया. मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान 5.0 डिग्री रहा. जालौर, भीलवाड़ा, करौली और सीकर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.4, 6.9, 7.0 और 7.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अन्य स्थानों पर रात का तापमान 8 डिग्री से ऊपर रहा. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. 

Advertisement

राजस्थान के अन्य शहरों का तापमान
जयपुर: जयपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो 5 दिसंबर तक जयपुर में तापमान में कोई कमी दर्ज नहीं की जाएगी. हालांकि, 5 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अगर कोहरे की बात करें तो राजस्थान के जयपुर में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. 

चुरू: राजस्थान के चुरू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है. यहां 4 और 5 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

अलवर: यहां भी लोगों को ठंड लगना शुरू हो गई है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यहां आनेवाले कुछ दिनों तक तापमान 8 से 9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा. 

अजमेर: मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना रहेगाय वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

कोटा: कोटा में भी लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. यहां न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो आज से अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement