'भजनलाल शर्मा को CM पद से हटाने की चल रही बड़ी साजिश...', अशोक गहलोत का दावा

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि शर्मा को हटाने के लिए पार्टी के भीतर ही गहरी साजिश चल रही है. गहलोत ने सलाह दी कि एक युवा और नए नेता को मौका मिला है, उसे बनाए रखना चाहिए, न कि बार-बार नेतृत्व में बदलाव करना चाहिए.

Advertisement
भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत

देव अंकुर

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर गंभीर दावे किए हैं. गहलोत ने दावा किया है कि शर्मा को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भीतर ही एक भयंकर षड्यंत्र रचा जा रहा है.

बुधवार को मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा, "अभी तो इनके खिलाफ में इनके पार्टी के लोग लग चुके हैं, दिल्ली में भी और राजस्थान के अंदर भी. भयंकर षड्यंत्र चल रहा है इनको हटाने का, ये समझ नहीं पा रहे हैं." गहलोत ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद शर्मा के हित में यह सलाह दी है कि उन्हें बनाए रखना चाहिए, क्योंकि एक युवा नेता को पहली बार मौका मिला है और वह सीधे मुख्यमंत्री बन गए हैं, यह बहुत बड़ी बात है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर, बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, एक की मौत

तारीफ करने वाले लोग ज्यादा इसलिए सच्चाई पता नहीं चल रही!

अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री के चारों ओर के माहौल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि शर्मा के इर्द-गिर्द तारीफ करने वालों का घेरा बना हुआ है, जिससे उन्हें असली हालात की जानकारी नहीं मिल पा रही है. पूर्व सीएम ने कहा, "अब जो इनके चारों ओर जो घेरा बना लिया है इन्होंने, वो इनकी तारीफों के पुल बांध रहा होगा कि अच्छी सरकार चल रही है, तो इनको समझ में आ नहीं रही है." उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से सीधे बात करें, तो जमीनी सच्चाई सामने आ सकती है.

आलोचना नहीं, बल्कि जनता की राय रख रहे सामने!

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वह राजनीतिक आलोचना नहीं कर रहे, बल्कि सिर्फ जनता की बात सामने रख रहे हैं. गहलोत ने आगे कहा, "हम आलोचना करते हैं तो वो खाली फीडबैक के आधार पर है. अभी तो साल डेढ़ साल हुआ है, हम क्या राजनीतिक आलोचना करेंगे?" उन्होंने कहा कि जनता सरकार की योजनाओं के बंद होने और समस्याओं को लेकर परेशान है, और उनकी पार्टी सिर्फ वही मुद्दे उठा रही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मानसून का कहर, जोधपुर में बारिश की पानी से भरे नाले में गिरी कार, तीन की मौत

गौरतलब है कि अशोक गहलोत के कार्यकाल (2018-2023) में भी उन्होंने कई बार यह दावा किया था कि कांग्रेस की सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. उस समय गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक खींचतान की खबरें भी लगातार चर्चा में थीं. अब एक बार फिर गहलोत के ताजा बयान से राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement