राजस्थान में मानसून का कहर, जोधपुर में बारिश की पानी से भरे नाले में गिरी कार, तीन की मौत

राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही भीषण बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. भीलवाड़ा में 175 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई जबकि जोधपुर में जलमग्न सड़क पर कार 6 फीट गहरे नाले में गिरने से व्यापारी हरिप्रकाश भंडारी और दो रिश्तेदारों की मौत हो गई. टोंक के नीवई में 24 घंटे में 165 मिमी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में जगह-जगह भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • जोधपुर ,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राज्यभर में भारी वर्षा हो रही है जिससे कई क्षेत्रों में जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हुई, जबकि पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा में शनिवार सुबह से शाम तक 175 मिमी वर्षा दर्ज हुई, जिसके चलते शहर का कई इलाकों में जलभराव हो गया. इसी बीच जोधपुर के दैजार क्षेत्र में एक कार जलमग्न सड़क पर फिसलकर लगभग छह फीट गहरे नाले में जा गिरी. इसमें सवार व्यापारी हरिप्रकाश भंडारी (58) और उनके रिश्तेदार उर्मिला देवी (72) और एक महिला की मौत हो गई. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शवों को नाले से बाहर निकाला.

Advertisement

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टोंक जिले के नीवई में 24 घंटे में 165 मिमी वर्षा हुई, जो सर्वाधिक थी. जयपुर डिवीजन के चाकसु में 153 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिमी, दौसा के सिकराई में 119 मिमी, बुंडी में 116 मिमी और कोटा में 115 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मध्य प्रदेश के सीमावर्ती माउंटेनियस इलाकों में बरसात का पानी बहकर नदियों में मिल जाने से जलस्तर बढ़ गया और आसपास के गांवों में राहत-बचाव कार्य जारी है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया कि 21 जून को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. 22 और 23 जून को भरतपुर, जयपुर और कोटा डिवीजनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement