'दुनिया की कोई ताकत...' बीकानेर की धरती से क्या ट्रंप को भी मैसेज दे गए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है, हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी. जब मैं दिल्ली से यहां आया, तो नाल एयरपोर्ट पर उतरा."

Advertisement
बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन (तस्वीर: X/@BJP4India) बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन (तस्वीर: X/@BJP4India)

aajtak.in

  • बीकानेर,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता मंदिर में पूजा की और रेल परियोजना लॉन्च करने के बाद जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाया. पीएम मोदी ने दुनिया को भी इशारों-इशारों में बता दिया कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत कार्रवाई करता रहेगा. 

नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा. ये भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती है. अगर पाकिस्तान ने आतंकियों को सपोर्ट करना जारी रखा, तो उसको पाई-पाई के मोहताज होना होगा. पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो नतीजा क्या होता है. पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा और न Talk. अगर बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की होगी. 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. 

'पाकिस्तान को भारी क़ीमत चुकानी होगी...'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "अब भारत ने दो टूक साफ कर दिया है, हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी. जब मैं दिल्ली से यहां आया, तो नाल एयरपोर्ट पर उतरा."

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने इस एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी. लेकिन वे इस एयरबेस को रत्ती भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया. वहीं, यहां से कुछ ही दूर सीमा पार पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस है, पता नहीं आगे कब खुलेगा. आईसीयू में पड़ा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है', बीकानेर में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस-नहस कर दिया है. विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी है. ये तभी संभव है, जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement