जैसलमेर: फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, यूपी का एक युवक भी पकड़ा गया

राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर में फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ रह रहे पाकिस्तानी नागरिक रहिमयार खान को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि गाजियाबाद निवासी सचिन ने उसे भारतीय दस्तावेज बनवाने में मदद की थी. पुलिस ने सचिन को भी हिरासत में लिया है. सुरक्षा एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
 AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • जैसलमेर,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

राजस्थान पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी भारतीय दस्तावेजों और बदले हुए नाम का उपयोग कर जैसलमेर में रह रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी को दस्तावेज बनाने में मदद करने वाले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू के मुताबिक, आरोपी रहिमयार खान (35) की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. अंतरराष्ट्रीय कॉल और संदिग्ध संपर्कों की निगरानी के बाद शनिवार को पुलिस ने जैसलमेर के गांधी कॉलोनी स्थित रीको इलाके से उसे गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर में बोरवेल खोदते समय फटी जमीन, ट्रक और मशीन हुए दफन... नदी सा बहने लगा पानी, ONGC से मांगी मदद

बरामद हुए अहम दस्तावेज और नकदी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से पाकिस्तानी पहचान पत्र, पाकिस्तान की मुद्रा, भारतीय मुद्रा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. जांच में पता चला कि आरोपी ने भारतीय नागरिक बनने के लिए 'विनय कपूर' नाम की फर्जी पहचान का इस्तेमाल किया था.

यूपी का सचिन बना आरोपी का मददगार

Advertisement

पूछताछ में रहिमयार खान ने खुलासा किया कि उसे भारतीय पहचान पत्र बनवाने में गाजियाबाद के सचिन नामक व्यक्ति ने मदद की थी. पुलिस ने सचिन को भी हिरासत में ले लिया है और दोनों से सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं.

पांच दिन की पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस ने रहिमयार खान को अदालत में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement