इस कड़ाके की सर्दी में झाड़ियों में मिली 15 घंटे पहले जन्मी बच्ची, 4 दोस्त 'भगवान' बनकर पहुंचे

बाड़मेर में कड़ाके की ठंड में कोई 15 घंटे पहले जन्मी मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेंक कर चला गया. मॉर्निंग वॉक के लिए निकले चार दोस्तों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत ही उसे झाड़ियों से उठाया और अस्पातल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.  ठंड की वजह से नवजात का बॉडी टेंप्रेचर कम हो गया था, अब नॉर्मल है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर ,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

राजस्थान के बाड़मेर में कड़ाके की ठंड में कोई 15 घंटे पहले जन्मी मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेंक कर चला गया. मासूम रातभर ठंड में ठिकुतरी रही. सुबह जब चार दोस्त मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने मासूम के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने देखा कि एक  बच्ची झाड़ियों में पड़ी रो रही है. उन्होंने तुरंत ही उसे उठाया और अस्पातल में भर्ती कराया.  इलाज के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. 

Advertisement

यह घटना बालोतरा कस्बे की है, मांगीलाल, प्रकाश कुमार, राजू और मुकेश सुबह टहलने के बाद वापस घर लौट रहे थे.  मुकेश ने बताया कि झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी. काफी देर ढूंढने के बाद नवजात बच्ची एक लिफाफे में मिली. जो शॉल से ढका हुआ था. आसपास के लोगों ने डराते हुए कहा कि पुलिस को सूचना दी तो खुद फंस जाओगे. लेकिन चारों दोस्त बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. 

ठंड की वजह से बॉडी टेंप्रेचर कम था, बच्ची स्वस्थ है

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.  ठंड की वजह से नवजात का बॉडी टेंप्रेचर कम हो गया था, अब नॉर्मल है.  बच्ची का वजन 2 किलोग्राम 700 ग्राम के आसपास है और करीब 15 घंटे पहले नवजात का जन्म हुआ है. जिसके बाद किसी ने उसे कोई झाड़ियों में फेंक गया. हम दोस्तों का सबसे पहला मकसद यही था कि इस बच्ची की जान किसी तरह बचनी चाहिए। मौके पर कुत्ते व सूअर ज्यादा रहते हैं. अच्छा हुआ हम लोग पहुंच गए.  वरना कुत्ते व सूअर खा जाते. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement