शराब ठेकेदार की हत्या में शामिल बदमाशों का पुलिस ने बीच सड़क निकाला जुलूस, Video

कोटपूतली जिले में शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद पुलिस ने कस्बे की सड़कों पर बदमाशों का जुलूस निकाला. मास्टरमाइंड कृष्ण पहलवान अब भी फरार है.

Advertisement
हत्या में शामिल बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस हत्या में शामिल बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

हिमांशु शर्मा

  • कोटपूतली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

राजस्थान के कोटपूतली जिले में बानसूर-अलवर सड़क मार्ग पर हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब ठेकेदार सुनील की हत्या में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग के दौरान चारों बदमाशों के पैरों में गोली लगी. इलाज के बाद पुलिस ने कस्बे में आरोपियों का जुलूस निकाला.

24 जून को अलवर बायपास पर शराब कारोबारी सुनील पर कई राउंड फायरिंग की गई थी. इस हमले में सुनील की मौत हो गई थी. आरोपियों ने घटना के बाद वीडियो जारी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. इसके बाद पुलिस ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आरोपियों की तलाश शुरू की.

Advertisement

पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस

पुलिस की कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. सभी आरोपियों को गोली लगी और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इलाज के बाद बानसूर पुलिस ने चारों को कस्बे की सड़कों पर घुमाया. इस दौरान बदमाश घिसटते हुए नजर आए.

बदमाश शराब ठेकेदार सुनील की हत्या में शामिल

वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी कृष्ण पहलवान अब भी फरार है और उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस अधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड तक भी पुलिस जल्द पहुंचेगी और पूरे गैंग का सफाया किया जाएगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement