1600 रुपये के लिए कपड़े उतरवाकर युवक की बेल्ट और डंडे से पिटाई, VIDEO किया वायरल

राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले में भी एक युवक के कपड़े उतरवाकर बेल्ट और डंडे से पीटने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पीड़ित युवक ने आरोपियों से 1600 रुपये उधार लिया था. इसके बाद उधार चुका भी दिया. फिर भी आरोपियों ने युवक को सुनसाज जगह पर बुलाकर बेरहमी से पीटा और उसका वीडियो भी बना लिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

कोटपुतली बहरोड़ जिले में कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. नीमराना के गंडाला कस्बे में तीन युवकों ने 1600 रुपये के लिए एक युवक को नंगा करके बेल्ट व डंडों से जमकर पीटा. इतना ही नहीं, मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित युवक के पिता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस में दी है.  पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार युवक के कपड़े उतरवा करके पीटने की घटना 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. युवक के शरीर पर पिटाई के घाव अब भी मौजूद है. पीड़ित युवक बहरोड़ के ग्राम पंचायत के गांव गंडाला का रहने वाला है. पीड़ित के पिता ने बताया कि मेरे बेटे को 2 मई को गांव के तीन लड़के घर से बुलाकर गांव के बाहर कुएं पर ले गए. वहां एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव, अल्केश पुत्र सीताराम धानक, मोहित पुत्र अजीत कुमार मौजूद थे. इन्होंने भव्य कपड़े उतरवाए व बेरहमी से बेल्ट व डंडों से पीटा.

उधार के पैसे लेने के लिए की पिटाई
हरीश ने बताया कि उसके बेटे भव्य गोयल ने गांव के एकलव्य पुत्र बिल्लू यादव से अपने किसी काम से 1600 रुप उधार लिए थे. कुछ समय बाद उसने उधर लिए पैसे लौटा दिए. इसके बावजूद एकलव्य अपने साथी मोहित के साथ 2 मई को दोपहर के समय बेटे भव्य गोयल को बाइक पर बैठाकर गांव कालियाहोड़ा के पास खेतों में बने कुएं पर ले गया. वहां बेल्ट और डंडों से जमकर बेरहमी से पीटा. घटना के बाद दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस संबंध में नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया की क्षेत्र के गंडाला गांव में एक युवक को तीन लोगों के द्वारा अर्धनग्न कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. इस पर घायल युवक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि यह घटना करीब 10 दिन पुरानी है.

पहले भी कर चुके हैं ऐसी घटना
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि युवक इसी तरह पैसे ऐंठते हैं. पैसे नहीं देने के कारण युवक के पीटने की बात सामने आई है. बदमाशों ने युवक को धमकी दी थी,  कहा था कि अगर किसी को बताया तो तुझे और तेरे भाई को जान से मार देंगे. इस तरह की घटना आरोपी पहले भी कर चुके हैं. पुलिस उन सब पुराने मामलों का पता करने में जुटी है.

7 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
यह घटना 2 मई के दोपहर की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद पिता ने 7 दिन बाद नीमराना पुलिस थाने में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. तीनों आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं. जबकि परिजनों का कहना से कि पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है. जबकि एक फरार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement