केंद्रीय मेक्सिको में संदिग्ध आईवी पोषण बैग के प्रदूषण की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या 17 हो गई है, जिसमें चार नए मामले शामिल हैं. देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य सचिव डेविड कर्शेनोबीच ने बताया कि इनमें से 16 पीड़ित कमजोर और समय से पहले जन्मे बच्चे थे जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, जबकि एक पीड़ित बच्चा 14 वर्ष का था.
माना जा रहा है कि इन मौतों का कारण दो बैक्टीरिया हैं, जिनमें से एक ऐसा बैक्टीरिया है जो कि अधिकांश दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधी है. बताया जा रहा है कि यह बैक्टीरिया टोलुका शहर में एक प्लांट से लीक हुआ था, जहां आईवी पोषण मिश्रण का काम हो रहा था. घटनाओं के बाद इस प्लांट को फिलहाल बंद कर दिया गया है, और इसके प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: बोरवेल में फंसे आर्यन की मौत, रेस्क्यू के सभी प्रयास रहे नाकाम... 56 घंटे बाद Hook से बाहर खींचा गया
22 नवंबर से 3 दिसंबर तक दर्ज किए गए मामले
बैक्टीरिया इन्फेक्शन का पहला मामला 22 नवंबर को सामने आया था, और आखिरी केस 3 दिसंबर को दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि इस इन्फेक्शन से पीड़ित 20 अन्य मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पहली 13 मौतें तीन सरकारी अस्पतालों और एक निजी अस्पताल में हुई थीं जो मेक्सिको सिटी के बाहरी इलाके में है.
मेक्सिको हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि और भी मौतों की आशंका कम है, लेकिन साथ ही बताया गया है, "मेक्सिको स्टेट में इसी तरह के लक्षणों वाले अन्य संभावित प्रकोपों का पता चला है, जिनकी जांच चल रही है." हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि सभी मामलों में यही बैक्टीरिया और आईवी बैग्स पाई गई हैं.
कंपनी में बनी आईवी बैग्स के इस्तेमाल पर रोक
मेक्सिको सरकार की तरफ से डॉक्टरों को सलाह दी गई है कि वे Productos Hospitalarios S.A de C.V. द्वारा निर्मित आईवी पोषण बैग्स का इस्तेमाल ना करें. हालांकि, संक्रमण का स्रोत अब भी जांच के अधीन है. बता दें कि मेक्सिको में इस तरह के प्रकोप अक्सर रिपोर्ट किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय: दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से गई जान
इसी तरह की एक अन्य घटना में, 2023 में, एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें मेनिन्जाइटिस प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहराया गया, जिसमें 35 मरीज मारे गए थे.
aajtak.in