ट्रैक्टर चलाकर गांव पहुंचीं Miss India नंदिनी, मंदिर में टेका मत्था

राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया (Miss India Nandini Gupta) का खिताब हासिल करने के बाद पहली बार अपने शहर पहुंचीं. इस दौरान उनके स्वागत में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने रोड शो निकाला और जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान नंदिनी ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव पहुंचीं और मंदिर जाकर दर्शन भी किए.

Advertisement
ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव पहुंचीं नंदिनी गुप्ता. ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव पहुंचीं नंदिनी गुप्ता.

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

Rajasthan News: फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने के बाद नंदिनी गुप्ता (Miss India Nandini Gupta) अपने पैतृक गांव भांडाहेड़ा पहुंचीं तो लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर ट्रैक्टर चलाकर नंदिनी को गांव तक ले गए. इस दौरान नंदिनी नंदिनी भी कुछ देर तक ट्रैक्टर चलाया. गांव में हर व्यक्ति नंदिनी से मिलने के लिए उत्सुक दिखा. गांव के लोगों ने नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता और मां रेखा का भी स्वागत किया.

Advertisement

अपने पैतृक गांव पहुंचने के बाद नंदिनी गुप्ता ने हाड़ौती बोली में लोगों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा. इस दौरान नंदिनी ने अपने पैतृक गांव के प्राचीन मंदिर में जाकर दर्शन कर भगवान से कामना की. इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि पूरे गांव के साथ-साथ कोटा जिले के लिए गर्व की बात है कि नंदिनी फेमिना मिस इंडिया बनी हैं. इससे पहले कोटा पहुंचने पर भी विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नंदिनी का जगह-जगह स्वागत किया.

कोटा में नंदिनी गुप्ता नयापुरा चौराहे से रोड शो करते हुए पुरानी सब्जी मंडी स्थित अपने घर पहुंचीं. कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता सबसे पहले माला रोड स्थित अपने स्कूल सेंट पॉल स्कूल गईं, जहां से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है, वहां उन्होंने बचपन की यादें ताजा कीं. वहीं इससे पहले रोड शो में लोग नाचते झूमते नजर आए. नंदिनी ने सर्किट हाउस स्थित गणेश मंदिर में पहुंचकर दर्शन भी किए.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

नंदिनी बोलीं- आने वाले समय में बॉलीवुड में मौका मिला तो जरूर करूंगी काम

इस दौरान मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता (Miss India Nandini Gupta) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने घर कोटा में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. आने वाले समय में यदि बॉलीवुड में अवसर मिलेगा तो वह जरूर काम करेंगी. नंदिनी ने कहा कि इस यात्रा में उन्होंने लगातार प्रयास किया है. कभी गिरे तो फिर उठे और सफल हुए. फेमिना मिस इंडिया का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement