'...तो अगला चुनाव ओम बिरला जी आपके खिलाफ लड़ूंगा'

Rajasthan News: 'भारत जोड़ो यात्रा' के रात्रि विश्राम स्थल का जायजा लेने कोटा पहुंचे सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोटा में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और क्षेत्र के सांसद व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर एयरपोर्ट के लिए दबाव बनाने की मांग की.

Advertisement
CM अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया संबोधित. (फोटो:Aajtak) CM अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया संबोधित. (फोटो:Aajtak)

संजय वर्मा

  • कोटा,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कोटा में शानदार बदलाव किए हैं. हालांकि, यहां अन्य जगह की अपेक्षा कम पर्यटक आते हैं. अब रिवरफ्रंड बन रहा है, लेकिन एयरपोर्ट की कमी है. आप इसके लिए कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर दबाव बनाए रखिए. मैंने भी बिरला से कह दिया है कि एयरपोर्ट नहीं बना तो अगला चुनाव आपके खिलाफ लड़ूंगा. 

Advertisement

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' रात्रि विश्राम स्थल का निरीक्षण करने कोटा पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ''मैंने ओम बिरला को कहा है कि आप यहां के एमपी (सांसद) हैं. लोकसभा स्पीकर भी हैं. जमीन आपने मांगी, हमने दे दी है. अब मामला आपके हिस्से में है. एयरपोर्ट अब नहीं बनेगा तो कभी नहीं बनेगा. आपकी बात में वजन है. केंद्र सरकार से बजट में प्रावधान करवाओ.'' 

अपनी बात जारी रखते हुए सीएम गहलोत आगे बोले, ''हमारी सरकार के मंत्री शांति कुमार धारीवाल दिल्ली में मीटिंग करके आए हैं. इनको पता चला कि बजट का प्रोविजन एयरपोर्ट के लिए नहीं किया है. मैंने इस संबंध में स्पीकर ओम बिरला से बात की. टूरिस्ट आने पर रेवेन्यू स्टेट गवर्नमेंट को मिलेगा, इसलिए हवाई अड्डा जरूरी है. मैं सबको कहना चाहूंगा कि ओम बिरला पर दबाव बनाए रखें. मैंने मजाक में उनसे यह भी कह दिया है कि अगर आपने एयरपोर्ट नहीं बनाया तो अगला चुनाव कोटा आकर आपके सामने लड़ूंगा.'' 

Advertisement

बता दें कि कोटा पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत ने चंबल रिवर फ्रंट के कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कहा कि जल्दी ही रिवर फ्रंट का कार्य पूर्ण कर इसे जनता के लिए समर्पित किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, परसादी लाल मीणा, रामलाल जाट, विधायक रफीक खान के साथ कोटा में 'भारत जोड़ो यात्रा' के रात्रि विश्राम स्थल का निरीक्षण किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement