जैसलमेर बस हादसे में गईं 26 जानें, पटाखे नहीं AC शॉर्ट सर्क‍िट से लगी थी भयंकर आग, FSL रिपोर्ट में खुलासा

जैसलमेर बस हादसा 14 अक्टूबर को तब हुआ जब जोधपुर जा रही निजी बस जैसलमेर से सिर्फ 10 मिनट निकलने के बाद आग की चपेट में आ गई. फॉरेंस‍िक जांच में आग लगने की वजह सामने आई है. रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि हादसे की वजह सिर्फ AC यूनिट और वायरिंग की लापरवाही थी.

Advertisement
बस की छत पर AC से लगी आग, यात्रियों की हुई दम घुटने से मौत (Photo: PTI) बस की छत पर AC से लगी आग, यात्रियों की हुई दम घुटने से मौत (Photo: PTI)

aajtak.in

  • जैसलमेर,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

जैसलमेर के थैयात गांव के पास हुए दर्दनाक बस हादसे की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इस रिपोर्ट के अनुसार 26 लोगों की मौत वाले इस हादसे का कारण बस के एयर कंडीशनिंग (AC) सिस्टम में शॉर्ट सर्किट था. जोधपुर और जयपुर के फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की संयुक्त जांच में ये साफ हो गया कि बस के अंदर किसी भी तरह के विस्फोटक या पटाखे नहीं थे. 

Advertisement

अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि ये हादसा 14 अक्टूबर को हुआ था. जब जोधपुर जा रही एक निजी बस जैसलमेर से सिर्फ 10 मिनट निकलने के बाद अचानक आग की चपेट में आ गई. जांच में पता चला कि आग बस की छत पर लगे AC यूनिट से लगी जिसका वायरिंग सीधे इंजन से जुड़ा था.

यह भी पढ़ें: बस बनी आग का गोला... जिंदा जल गए 21 लोग, क्या पटाखों की वजह से हुआ जैसलमेर हादसा?

एक अधिकारी ने बताया कि वायरिंग से निकलने वाली चिंगारी ने धुआं और कार्बन मोनोऑक्साइड फैलाया जिससे यात्रियों की सांसें रुक गईं. जैसे ही खिड़की तोड़ी गई, ऑक्सीजन की वजह से आग और भड़क गई. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि बस के टायर, फ्यूल टैंक और निचला हिस्सा सुरक्षित रहा जिससे ये साफ हुआ कि आग बस के ऊपर वाले हिस्से से ही शुरू हुई थी. सामान में पाए गए पटाखे भी पानी में भिगोए हुए थे और हादसे से जुड़े नहीं थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जैसलमेर अग्निकांड: बस को मॉडिफाई करने वाली कंपनी का मालिक मनीष जैन गिरफ्तार

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने कहा कि जांच में सुरक्षा नियमों की गंभीर लापरवाही और उल्लंघन सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि बस मालिक, ड्राइवर और बॉडी निर्माता को गिरफ्तार किया गया है. खबरों के मुताबिक इस बस में एसी अलग से लगाया गया था. बस से निकलने का एक ही दरवाजा था और वो भी शॉर्ट सर्किट होने पर लॉक हो गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement