जैसलमेर अग्निकांड: बस को मॉडिफाई करने वाली कंपनी का मालिक मनीष जैन गिरफ्तार

जैसलमेर बस अग्निकांड में पुलिस ने बस को मॉडिफाई करने वाली कंपनी के मालिक मनीष जैन को गिरफ्तार किया है. 14 अक्टूबर की रात थैयत गांव के पास एसी स्लीपर बस में लगी आग से 21 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे. शुरुआती जांच में एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है. पुलिस की जांच जारी है.

Advertisement
एसी स्लीपर बस में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई थी. (File Photo: ITG) एसी स्लीपर बस में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई थी. (File Photo: ITG)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर बस अग्निकांड में बस को मोडिफाई करने वाली कंपनी के मालिक मनीष जैन को जैसलमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी एसी स्लीपर बस में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. हादसा 14 अक्टूबर की रात थैयत गांव के पास हुआ, जो जैसलमेर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर है. बस में कुल 57 यात्री सवार थे, जिनमें कई परिवार और बच्चे भी शामिल थे.

Advertisement

पांच दिन पहले ही लगाई गई थी नई एसी यूनिट
जानकारी के मुताबिक, बस में पांच दिन पहले ही नई एसी यूनिट लगाई गई थी. देर रात अचानक बस में आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया. कुछ ही मिनटों में बस आग के गोले में बदल गई. कई यात्री बाहर निकल भी नहीं सके और मौके पर ही जलकर मर गए.

सेना ने की बचाव में मदद
हादसा आर्मी वॉर मेमोरियल के पास हुआ, जिसके चलते सेना के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 'तेज धमाके के बाद बस से धुआं उठता दिखा. यात्रियों को बचाने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा.'

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि देश में बस सुरक्षा मानकों की पोल खोलता है. भारत में हर साल सैकड़ों बसें खराब डिजाइन, बंद निकास द्वारों और लचर सुरक्षा नियमों के कारण यात्रियों के लिए मौत का जाल बन जाती हैं.

Advertisement

जांच जारी
पुलिस और फॉरेंसिक टीमें आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं. शुरुआती आशंका है कि बस की एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. फिलहाल बस मालिक और ड्राइवर से पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement