सुपुर्द-ए-खाक होने के 9 दिन बाद विवाहिता का कब्र से निकाला शव, अब खुलेगी मौत की मिस्ट्री!

Jaipur News: 30 जुलाई को अनम की ससुराल में मौत हो गई. पिता का आरोप है कि मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला. ऐसे में उस दिन तो मृतका के शव को दफना दिया. लेकिन सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद शक है कि पति ने ही उसकी हत्या की है. 

Advertisement
मृतका के शव को कब्र से बाहर निकाला. मृतका के शव को कब्र से बाहर निकाला.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

राजस्थान के जयपुर में विवाहित की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने 9 दिन बाद मृतका के शव को कब्र से बाहर निकाला. इसके बाद शव को सवाईमानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. पीहर पक्ष ने पति मोहम्मद अजहर और उसके परिजनों पर गला घोंटकर अनम की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज मृतका के शव को बारिश के बीच कब्र से सुरक्षित निकाला और पति को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

घटना जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके के नाई की थड़ी की है. जहां बीती 30 जुलाई को 22 वर्षीय अनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका करीब 5 महीने की गर्भवती भी थी. मृतक अनम के पिता का आरोप है कि 30 जुलाई को उनकी बेटी अनम अपने ससुराल में बिल्कुल ठीक-ठाक थी. वह रात को ही अपनी बेटी से मिलकर अपने घर आए थे और सुबह करीब 5 बजे के आसपास उन्हें ससुराल वालों ने फोन कर यह जानकारी दी कि अनम की तबीयत खराब है. 

इसके बाद वह बेटी के ससुराल पहुंचे. लेकिन ससुरालवालों ने कहा कि वह अनम को लेकर अस्पताल गए हैं और जब वे अस्पताल गए तो ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति उन्हें अस्पताल में भी नहीं मिला. उसके बाद सुबह अनम के शव को घाट गेट कब्रिस्तान में दफना दिया गया. 

Advertisement
पुलिस प्रशासन ने कब्र से निकलवाया शव.

ऐसे में पीड़िता के पिता का आरोप है कि उन्हें गुमराह किया गया. उनकी बेटी की मौत नहीं, बल्कि हत्या की गई है.

थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि फरियादी मुन्ना खान ने लिखित में रिपोर्ट दी कि उनकी शादीशुदा बेटी की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. इसकी आशंका होने पर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 

रिपोर्ट में बताया कि 30 जुलाई को अनम की ससुराल में मौत हो गई लेकिन मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला. ऐसे में उस दिन तो मृतका के शव को दफना दिया. लेकिन सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद शक है कि पति ने ही उसकी हत्या की है. 

पति मोहम्मद अजहर के साथ अनम.

अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एसडीएम की मौजूदगी में लाश को बाहर निकाला और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति अजहर को हिरासत में लेकर  उससे पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement