जयपुर-अजमेर हाइवे पर दर्दनाक हादसा... ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर और खलासी जिंदा जले

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण हादसा हो गया. यहां ट्रक और ट्रेलर की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक कुछ ही पलों में आग के गोले में तब्दील हो गया और दोनों लोग बाहर नहीं निकल सके. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

Advertisement
घटना के बाद ऐसा था नजारा. (Screengrab) घटना के बाद ऐसा था नजारा. (Screengrab)

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक देखते ही देखते आग का गोला बन गया और उसमें फंसे दोनों लोग बाहर नहीं निकल सके.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब दूदू थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास सीमेंट से लदा ट्रेलर अलवर के खुशखेड़ा की ओर जा रहा था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के केबिन में आग लग गई और कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में दर्दनाक हादसा... दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी भीषण आग, 5 यात्री जिंदा जले, ड्राइवर शीशा तोड़कर भागा

ट्रक मालिक जगदीश जाट खुद ड्राइविंग कर रहे थे. वहीं खलासी पंकज नायक सवार थे. दोनों आग में फंसकर जिंदा जल गए. जगदीश चित्तौड़गढ़ के रहने वाले थे, जबकि पंकज प्रतापगढ़ से ताल्लुक रखते थे. बताया जा रहा है कि ट्रक में शीशा लदा हुआ था.

Advertisement

दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रहा ट्रक टकरा गया और उसमें आग लग गई. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी.

हादसे के बाद नेशनल हाइवे-48 पर लंबा जाम लग गया, जिसे कई घंटों की मशक्कत के बाद हटाया गया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement