रिश्वत में मांगे डेढ़ लाख का iPhone... थाने के SHO और रीडर को एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरुग्राम में रियल स्टेट कंपनी का डायरेक्टर है. उसकी कंपनी से करीब एक करोड़ का फ्रॉड हुआ था. इसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया था. लेकिन थानाधिकारी और रीडर उल्टा उसे ही इस मामले में फंसाने की धमकी देने लगा. वहीं, एसीबी की कार्रवाई के बाद SHO और रीडर मीडिया के कैमरे से मुंह छुपाते हुए नजर आया.

Advertisement
कार्रवाई करते एसीबी के अधिकारी. कार्रवाई करते एसीबी के अधिकारी.

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोटपुतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ सदर के थानाधिकारी राजेश कुमार और उसके रीडर अजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी और रीडर ने रिश्वत में डेढ़ लाख का आईफोन और 15 हजार रुपए नगद मांगे थे. इस दौरान आईफोन प्रो मैक्स लेते हुए एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया. थाने की रीडर ने 15 हजार रुपए बाद में लेने की बात कही थी. 

Advertisement

एसीबी के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं. इस मामले के संबंध में एसीबी की एक अन्य टीम थाना अधिकारी और रीडर के सरकारी व प्राइवेट आवास पर भी जांच पड़ताल कर रही है. जयपुर ग्रामीण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी सुनील सिहाग और डीएसपी नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में फिलहाल थाने में कार्रवाई जारी है. 

ये भी पढ़ें- 1600 रुपये के लिए कपड़े उतरवाकर युवक की बेल्ट और डंडे से पिटाई, VIDEO किया वायरल

'मामले में कुछ और हो सकते हैं खुलासे'

पूरी कार्रवाई एएसपी सुनील सिहाग, डीएसपी नीरज भारद्वाज द्वारा की गई. पुलिस के मुताबिक, थाना अधिकारी द्वारा आईफोन प्रो मैक्स लेटेस्ट फोन मांगा गया था. उसकी कीमत बाजार में डेढ़ लाख रूपए हैं. एसीबी की टीम में अन्य जगहों पर भी जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं. थाना अधिकारी और रीडर का फोन चेक कर लिया गया है. 

Advertisement

एसीबी की टीम दोनों की फोन की भी जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही लैपटॉप समेत अन्य दस्तावेज भी चेक किया जा रहे हैं. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. थानाधिकारी और रीडर के बैंक अकाउंट चेक किए जाएंगे. आमतौर पर रिश्वत में लोग पैसे मांगते हैं, लेकिन थाना अधिकारी ने रिश्वत में आईफोन मांगा. थानाधिकारी ने आईफोन किसके लिए लिया और अपने परिवार में किसको गिफ्ट देना चाहता था. इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है.

'मुंह छुपाते हुए नजर आए थाना अधिकारी'

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरुग्राम में रियल स्टेट कंपनी का डायरेक्टर है. उसकी कंपनी से करीब एक करोड़ का फ्रॉड किया गया था. इसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया था. लेकिन थानाधिकारी और रीडर उल्टा उसे ही इस मामले में फंसाने की धमकी देने लगा. एसीबी की कार्रवाई के बाद थाना अधिकारी और रीडर मीडिया के कैमरे से मुंह छुपाते हुए नजर आए. इससे पहले थानाधिकारी सरुण्ड कोटपुतली, भिवाड़ी के चोपनकी, महिला थाने में तैनात रहा है.

मामले में SP ने कही ये बात

एएसपी सुनील सिहाग ने बताया कि रीयल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर को ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी बनाने की धमकी देकर बहरोड़ थाने के थानाधिकारी राजेश कुमार और उनके लीडर अजीत सिंह ने आईफोन प्रो मैक्स और 15 हजार रुपए की डिमांड की. डिमांड पूरी नहीं करने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. थाना अधिकारी और रीडर लगातार उन पर दबाव बना रहे थे और धमकी दे रहे थे.

Advertisement

'डायरेक्टर के इशारे पर एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा'

इससे परेशान डायरेक्टर ने मामले की शिकायत एसीबी के मुख्यालय में दी. एसीबी की तरफ से मामले का सत्यापन करवाया गया. डायरेक्टर ने थाना अधिकारी और रीडर को फोन किया. इस दौरान फोन पर उन्होंने जल्द ही आईफोन देने की बात कही. साथ ही 15 हजार रुपए की व्यवस्था कुछ दिनों में करने के लिए कहा. एसीबी के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर आईफोन को लेकर शनिवार को बहरोड़ थाने में पहुंचे और उन्होंने थाना अधिकारी और उनके रीडर को आईफोन दिया. इसके बाद डायरेक्टर के इशारे पर एसीबी की टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement