राजस्थान: लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने बिजनेसमैन से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, किडनैप करने की दी धमकी

जयपुर के बिजनेसमैन से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गे रोहित गोदारा के नाम से बिजनेसमैन को वॉट्सऐप कॉल की गई. पैसे नहीं देने पर बिजनेसमैन को किडनैप करने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गे रोहित गोदारा के नाम से जयपुर के बिजनेसमैन से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. गैंगस्टर ने बिजनेसमैन को वॉट्सऐप पर रंगदारी देने के लिए कॉल किया. रुपए नहीं देने पर अपहरण करने की भी धमकी दी है. इसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी है.

पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है. दरअसल, जयपुर के सी-स्कीम में रहने वाले जितेंद्र पंवार कंट्रेक्शन और क्लब बिजनेस के व्यापारी हैं. उनको वाट्सऐप पर रविवार शाम करीब 6 बजे एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को बीकानेर का गोदारा बताकर धमकी दी.

Advertisement

आरोपी ने जितेंद्र से कहा कि सोमवार शाम तक एक करोड़ रुपए तय समय पर मिल जाना चाहिए. रुपए नहीं देने पर उठा लेने की भी धमकी देकर बदमाश ने फोन काट दिया. इसके बाद जितेंद्र ने अशोक नगर थाने में एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने और अपहरण की धमकी मिलने का मामला दर्ज करवाया है. 

राजस्थान में लॉरेंस गैंग को ऑपरेट करता है रोहित गोदारा

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गों में सबसे ऊपर रोहित गोदारा का नाम है. वह राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को ऑपरेट करता है. रोहित गोदारा पर रंगदारी के लिए बड़े व्यापारियों पर गोली चलाने के कई मुकदमे दर्ज हैं. 

यहीं नहीं, जयपुर में वो पहले भी कई व्यपारियों को धमका चुका है. मगर, वह अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. राजस्थान पुलिस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद से ही रोहित की तलाश कर रही है.

Advertisement

मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है पुलिस 

मामले में जांच कर रहे अशोक नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया, "व्यापारी जितेंद्र के पास वॉट्सऐप पर कॉल आया था. यह अभी कंफर्म नहीं है कि वह रोहित गोदारा ही है. मगर, बदमाश ने खुद को रोहित गोदारा बताया है. हालांकि, रंगदारी की डिमांड के बाद फिर से बदमाश का कोई कॉल नहीं आया है. फिर भी पुलिस वॉट्सऐप कॉल करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement