Kota: 7 लाख खर्च कर हेलिकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराने आया दूल्हा, कारण बताकर सबको कर दिया इमोशनल

कोटा में एक शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा. दूल्हे के पिता कृष्णमुरारी ने बताया कि 28 मार्च 2022 को बेटे सुनील की सगाई की थी. उसी दिन मन में इच्छा थी कि बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने जाए.  इसके लिए उन्होंने दिल्ली में संपर्क किया. साढ़े 7 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर बुक किया.

Advertisement
दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

कोटा के इटावा कस्बे में एक शादी बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां गुरुवार दोपहर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा. हेलिकॉप्टर से आए दुल्हे को देखने के लिए गांव की भीड़ जमा हो गई. दूल्हे सुनील ने बताया कि उसके पिता की इच्छा थी कि उनका बेटा अपनी बहू को हेलिकॉप्टर से लेकर आए. 

जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर कृष्णमुरारी प्रजापति धर्मपुरा रोड़ इलाके में रहते हैं. कृष्णमुरारी के बेटे सुनील की शादी इटावा की रहने वाली रेखा से हुई. दुल्हन रेखा बीएड की तैयारी कर रही है और दूल्हा सुनील MA की पढ़ाई पूरी करने के बाद  ITI कर चुका है. साथ ही पिता के साथ प्रोपर्टी का काम संभालता है.  26 जनवरी के दिन दोनों ने फेरे लिए थे. 

Advertisement

मुरारी ने बताया कि वह पिछले 30 साल से प्रोपर्टी का काम करते हैं. 28 मार्च 2022 को बेटे सुनील की सगाई की थी. उसी दिन मन में इच्छा थी कि बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने जाए.  इसके लिए उन्होंने दिल्ली में संपर्क किया. साढ़े 7 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर बुक किया.

जिला प्रशासन से अनुमति मांगी. प्रशासन ने 26 व 27 जनवरी के लिए परमिशन दी. हेलिकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसके दादा रामगोपाल,दादी रामभरोसी, व 6 साल का भांजा सिद्धार्थ मौजूद रहा.  इटावा पहुंचते ही ग्राउंड पर लोगों का हुजूम उमड़ गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement