राजस्थान के भरतपुर में बेकाबू कार ने दंपति को मारी टक्कर, हवा में 8 फीट उछलने के बाद गिरे, पत्नी की मौत

राजस्थान के भरतपुर जिले में दंपति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पत्नी की मौत हो गई.

Advertisement
  सांकेतिक तस्वीर (Meta AI) सांकेतिक तस्वीर (Meta AI)

हिमांशु शर्मा

  • जयपुर,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

राजस्थान के भरतपुर जिले के एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां सड़क किनारे चल रहे पति-पत्नी को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि करीब 8 फुट हवा में उछलने के बाद दंपति 15 फीट दूर जाकर गिरे. इस हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई.

Advertisement

भरतपुर के उच्चेन थाना पुलिस ने बताया कि बाईपास के पास रहने वाले चतर फौजी उम्र 50 साल और उनकी पत्नी वीरवती उम्र 47 साल मवेशियों का दूध निकाल कर पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह के समय अचानक पीछे से एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर लगते ही दंपति हवा में उछले और 15 फीट दूर जाकर गिरे. हादसे के दौरान तेज आवाज हुई. ऐसे में आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और उन्होंने तुरंत घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां वीरमति की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...

Advertisement

पुलिस ने वीरमति के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने बताया कि चतर फौजी वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात थे. उनकी ड्यूटी बयाना रेंज में थी. शनिवार को वो घर आए थे. उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. बेटा 12वीं क्लास में पढ़ता है. हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. घटना स्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement