'साड़ी में अच्छी लगती हो, मेरे साथ फोटो खिंचवाओ...', गलत इरादे से लेडी टीचर के पीछे पड़ा स्कूल का प्रिंसिपल

Rajasthan News: भरतपुर जिले में एक स्कूल का ही प्रिंसिपल गलत इरादे से महिला टीचर के पीछे पड़ा हुआ है. एक दिन प्रिंसिपल ने टीचर के साथ जबरदस्ती फोटो खींचकर वॉट्सएप ग्रुप में डाल दिया. पीड़िता ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement
स्कूल के प्रिंसिपल से परेशान टीचर का आरोप. (सांकेतिक तस्वीर) स्कूल के प्रिंसिपल से परेशान टीचर का आरोप. (सांकेतिक तस्वीर)

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

Rajasthan News: भरतपुर जिले में एक महिला टीचर से गलत हरकत करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल का ही प्रिंसिपल गलत इरादे से टीचर के पीछे पड़ा हुआ है. प्रिंसिपल ने एक दिन उसके साथ जबरदस्ती फोटो खींचकर वॉट्सएप ग्रुप में डाल दिया. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.  

यह मामला रूपवास कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां तैनात टीचर ने उपखंड मजिस्ट्रेट रूपवास को लिखित में शिकायत देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अमर दयाल पर आरोप लगाया है. 

Advertisement

महिला टीचर ने लिखा है, ''मैं 17 वर्षों से अध्यापिका के पद पर तैनात हूं. मेरे स्कूल के प्राचार्य मेरे पीछे पड़े हुए हैं. वह गलत इरादा रखते हुए मेरे साथ गलत हरकत करते हैं और कहते हैं कि साड़ी में तुम बहुत सुंदर लगती हो, इसलिए मैं तुम्हारे साथ फोटो लेना चाहता हूं. प्राचार्य की इन हरकतों से मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं.'' 

उपखंड मजिस्ट्रेट रूपवास राजीव शर्मा ने कहा, सरकारी स्कूलों में अध्यापिका के साथ शारीरिक उत्पीड़न के कई मामले जिले में सामने आए हैं. यदि स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने वाले अध्यापक ही ऐसा कार्य करेंगे तो फिर बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. 

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल की एक अध्यापिका ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत पेश की है. इस संबंध में शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें महिला सदस्य भी होगी जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement