क्या एक साल तक वापस नहीं आएगी अंजू? पाकिस्तान सरकार ने बढ़ाई वीजा की अवधि!

भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर नई बात सामने आई है. अब उसका वीजा एक साल के लिए एक्सटेंड हो गया है. इसका खुलासा खुद नसरुल्ला ने किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. नसरुल्ला ने यह बात पाकिस्तानी मीडिया के सामने कही है.

Advertisement
अंजू और नसरुल्ला. अंजू और नसरुल्ला.

aajtak.in

  • अलवर,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

भारत से पाकिस्तान गई अंजू का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. उसके इंडिया आने और पाकिस्तान में नसरुल्ला से शादी करने की खबरों के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. इसी बीच नसरुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उसने बताया कि अंजू का वीजा अब एक साल के लिए एक्सटेंड हो गया है.

Advertisement

नसरुल्ला ने यह बातें पाकिस्तानी मीडिया के सामने खुलकर कहीं. उसने बताया कि पाकिस्तानी सरकार व अधिकारी उनका सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले नसरुल्ला ने 'राजस्थान तक' से बातचीत में कई बातें सामने रखीं. ‘अभी तक अंजू इंडिया में क्यों नहीं आई’? सवाल पर बोलते हुए नसरुल्लाह ने कहा, यह उसकी मर्जी है. जब चाहे वह जा सकती है. अंजू के 4 अगस्त तक इंडिया पहुंचने के सवाल पर नसरुल्लाह ने कहा कि वहां उसको खतरा है. उसकी फैमली को टॉर्चर किया गया है. कैसे लोग हैं वहां?

शादी की खबरों पर नसरुल्ला ने बताया है कि हमने शादी कर ली है. नसरुल्ला ने पहली बार शादी की खबर को कुबूल किया. उसने बताया कि अंजू के साथ उसका निकाह हो गया है.

नागरिकता के सवाल पर बोले नसरुल्ला

अंजू को पाकिस्तानी नागरिकता को मिलने को लेकर चल रही खबर पर नसरुल्ला ने चुप्पी तोड़ी. बताया कि वह बीते दिनों अंजू को नागरिकता दिलवाने के लिए वे इस्लामाबाद गए थे. लेकिन अब दोनों  खैबर पख्तून इलाके में लौट आए हैं. नागरिकता की खबर को सही ठहराते हुए नसरुल्ला ने पहली बार बोला है कि वह अंजू को नागरिकता दिलवाने के लिए इस्लामाबाद गए थे.

Advertisement

केस दर्ज होने पर बोले नसरुल्ला

अंजू और नसरुल्ला पर शुक्रवार को भिवाड़ी के फूलबाग थाने में पति अरविंद ने केस दर्ज करवाया है. इस पर सवाल पूछने पर नसरुल्लाह ने बताया कि इससे क्या हो गया बताओ? नसरुल्लाह ने कहा केस हुआ है तो होने दो. मैं किसी चीज से नहीं डरता. अंजू के इंडिया आने को लेकर नसरुल्ला ने कहा है कि अगर आप अंजू को सुरक्षा नहीं देते हैं तो जाहिर सी बात है वह भारत नहीं जाएगी. शादी की तारीख को लेकर किए गए सवाल पर नसरुल्लाह ने कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया.

बता दें, अंजू शुरू से ही यह कहती आई है कि वह जल्द ही वापस इंडिया वापस लौटेगी. लेकिन अब नसरुल्ला की बातों से साफ हो गया है कि अगर अंजू को सुरक्षा नहीं मिली तो वह भारत नहीं लौटेगी. उधर, अंजू के पति अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने अंजू के खिलाफ शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी कर धोखा देने और पाकिस्तान से वॉट्सअप कॉल पर धमकी देने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

(अलवर से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement