चिकन लेकर घर आया बड़ा भाई, पकाने को लेकर हुआ विवाद तो छोटे भाई ने मांस काटने वाले चाकू से कर दिया कत्ल

राजस्थान के अलवर में छोटे भाई ने बड़े भाई को मांस काटने वाले चाकू से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों में चिकन बनाने को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान छोटे ने बड़े भाई चाकू से वार करने शुरू कर दिए. आरोपी ने इतनी बेरहमी ने मारा कि बड़े भाई के शरीर से आंतें तक बाहर आ गईं.

Advertisement
चाकू से गोदकर भाई की हत्या. चाकू से गोदकर भाई की हत्या.

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

राजस्थान के अलवर के तिजारा इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने बड़े भाई को चाकू से मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, बड़ा भाई चिकन लेकर घर आया था. उसने छोटे भाई से चिकन बनाने के लिए कहा. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया. छोटे भाई ने चाकू से बड़े भाई पर हमला बोल दिया. इस दौरान युवक ने अपने भाई पर इतने वार किए कि उसके शरीर के अंग बाहर आ गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, तिजारा थाने के शाबाद गांव निवासी किशोरी लाल के तीन बेटे थे. तीनों मजदूरी कर घर चला रहे थे. इनमें से एक भुड्डन बाजार से चिकन लेकर आया. भुड्डन ने छोटे भाई जगदीश से चिकन बनाने के लिए कहा. इसी को लेकर जगदीश नाराज हो गया और कहने लगा कि मैं नहीं बनाऊंगा. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया.

घर में मौजूद युवक की मां बीच बचाव करने पहुंची तो दोनों ने उसे धक्का दे दिया. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया. इसी दौरान जगदीश घर में रखा मांस काटने वाला चाकू लेकर आया और भुड्डन के पेट में घोंप दिया. जगदीश ने कई बार चाकू से हमला किया, जिससे उसके शरीर के अंग तक बाहर आ गए. घटना के बाद जगदीश मौके से फरार हो गया.

Advertisement

इस दौरान परिजन तुरंत भुड्डन को तिजारा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने अलवर के लिए रेफर कर दिया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भुड्डन ने दम तोड़ दिया. 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस का कहना है कि तीनों भाई मजदूरी करते थे. सब्जी बनाने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इस दौरान परिवार के लोगों ने मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच जगदीश ने अपने भाई पर चाकू से हमला कर दिया.

घटना को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी?

इस घटना के संबंध में तिजारा थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. जगदीश ने बड़ी बेरहमी से अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. मौजूद लोग तमाशा देखते रहे. किसी ने भी जगदीश को रोकने का प्रयास नहीं किया. घटना के बाद मौका पाकर जगदीश मौके से फरार हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement