अलवर: भावना यादव हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी उदेश यादव को पुलिस ने किया अरेस्ट

राजस्थान के अलवर में डॉक्टर बेटी भावना यादव की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उदेश यादव अस्पताल में भावना को भर्ती कराने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने उसे हिसार से गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ की जा रही है. उदेश के कमरे से पेट्रोल की बोतल और जले हुए कपड़े जैसे अहम साक्ष्य भी बरामद किए गए थे.

Advertisement
फरार आरोपी गिरफ्तार. (Representational image) फरार आरोपी गिरफ्तार. (Representational image)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में डॉक्टर बेटी भावना यादव की मौत के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उदेश भावना को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे आखिरकार हिसार से दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के कमरे से पेट्रोल की बोतल और जले हुए कपड़े जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं. अब पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था, जब भावना यादव को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उदेश यादव फरार हो गया था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और आखिरकार हिसार से उसे गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने उदेश के कमरे से कुछ महत्वपूर्ण सामान बरामद किया है, जिसमें पेट्रोल की बोतल और जले हुए कपड़े शामिल हैं. यह सामान पुलिस के लिए एक बड़ा सुराग साबित हुआ. जब तक उदेश फरार था, उसका फोन भी बंद था, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में दिक्कत हो रही थी. गिरफ्तार होने के बाद अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: माहौल बिगाड़ने की साजिश, रेलवे स्टेशन पर लगाया पाकिस्तानी झंडा और भारत के खिलाफ लिखे नारे, दो गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी उदेश को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है. पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूरी घटना की गहन जांच करेगी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उदेश से पूछताछ के बाद ही मामले के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सकेगा और यह भी साफ होगा कि इस घटना के पीछे क्या वास्तविक कारण थे. इस गिरफ्तारी के बाद, इस मामले में न्याय की उम्मीदें जागी हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement