माहौल बिगाड़ने की साजिश, रेलवे स्टेशन पर लगाया पाकिस्तानी झंडा और भारत के खिलाफ लिखे नारे, दो गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक रेलवे स्टेशन की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा लगाने और भारत विरोधी नारा लिखने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने इसे बंगाल में माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया है. पुलिस के अनुसार, इस हरकत का मकसद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था.

Advertisement
कोलकाता में पाकिस्तानी नागरिक अरेस्ट कोलकाता में पाकिस्तानी नागरिक अरेस्ट

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले में एक रेलवे स्टेशन की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा चिपकाने और 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' लिखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, इस हरकत का उद्देश्य इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चंदन मलाकार (30) और प्रज्ञाजीत मंडल (45) के रूप में हुई है. दोनों को बुधवार रात बोंगांव इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि ये दोनों एक राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य हैं और 'सनातनी एकता मंच' नामक संगठन से भी जुड़े हुए हैं.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने गोपालनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अकैपुर रेलवे स्टेशन के पास एक शौचालय की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा चिपकाया और 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' लिखा. जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है.

अकैपुर रेलवे स्टेशन की घटना

बुधवार रात को अकैपुर रेलवे स्टेशन के पास एक वॉशरूम की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा पाया गया. जांच में सामने आया कि यह कृत्य चंदन मलाकार और प्रज्ञाजीत मंडल ने जानबूझकर किया था, जो कि दोनों स्थानीय निवासी हैं और एक राजनीतिक दल और 'सनातनी एकता मंच' से जुड़े हैं.'

पुलिस के अनुसार, उनका उद्देश्य यह था कि इस हरकत को किसी खास समुदाय या समूह के नाम से प्रचारित कर इलाके में साम्प्रदायिक तनाव भड़काया जाए. लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर उनकी साजिश को विफल कर दिया.

Advertisement

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमले में 25 पर्यटकों सहित 26 लोगों की मौत हुई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया. कई राजनीतिक दलों और केंद्र सरकार ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ बताया है, हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है.

माहौल बिगाड़ने की साजिश: TMC

बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना पर चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिशें की जा रही हैं. पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement