रूस में मिला अलवर के छात्र का शव, 19 दिन से था लापता... एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए परिजनों ने बेची थी जमीन

राजस्थान के अलवर में रहने वाले एक युवक का शव रूस में एक डैम के पास मिला है. यह युवक वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों का कहना है कि बेटा बीते 19 दिनों से लापता था. अब सूचना मिली है कि उसका शव मिला है, इसकी पहचान उसके दोस्तों ने की है. बेटे को पढ़ाई के लिए भेजने के लिए परिजनों ने अपनी जमीन तक बेच दी थी.

Advertisement
अलवर के छात्र का रूस में मिला शव. (File Photo: ITG) अलवर के छात्र का रूस में मिला शव. (File Photo: ITG)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. कफनवाड़ा गांव में रहने वाला 22 साल का अजीत चौधरी रूस के उफ़ा शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, अब अजीत का शव व्हाइट रिवर के पास बने एक बांध में मिला है. अजीत बीते 19 अक्टूबर से लापता था. उसके शव मिलने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

परिजनों ने तीन बीघा जमीन बेचकर बेटे को डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए भेजा था. अजीत साल 2023 से रूस के उफा में स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. वहां वह बीते 19 अक्टूबर को करीब 11 बजे हॉस्टल से निकला था. दोस्तों ने बताया था कि वो दूध लेकर वापस आधा घंटे में लौटने की कहकर निकला था. उसके बाद वापस नहीं लौटा.

रुस में स्थित भारतीय दूतावास से परिजनों को इस मामले को देख रहे सरस डेयरी चेयरमैन नितिन सागवान को सूचना मिली कि लापता छात्र अजीत चौधरी का शव व्हाइट रिवर से लगते एक बांध में मिला है. शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

यह भी पढ़ें: 7 साल की एक मासूम बच्ची के रेप और हत्या से सनसनी, भूसे के ढेर में ऐसे हाल में मिला शव

Advertisement

सरस डेयरी चेयरमैन नितिन सागवान और जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, भाजपा नेता बन्नाराम मीना ने बताया कि दूतावास से सूचना मिली है कि छात्र अजीत चौधरी का शव मिल गया है. शव की पहचान अजीत के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने की है. अब विदेश मंत्रालय और रूस में स्थित भारतीय दूतावास व रूसी सरकार से वार्ता कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करने के बाद शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शव को भारत लाने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है.

इस मामले को लेकर अलवर के जाट छात्रावास में एक बैठक हुई, जिसमें समाज के लोगों ने रूस में लापता छात्र अजीत चौधरी की तलाश करने में लापरवाही बरतने की बात कही. साथ ही शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग रखी गई. सरस डेयरी चेयरमैन नितिन सागवान व जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने दूतावास से मिली सूचना के बारे में बताया कि अजीत चौधरी का शव मिल गया है. मृतक अजीत के पिता व दादा का रो-रोकर बुरा हाल है, जिन्हें लोगों ने सांत्वना दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement