राजस्थान: नीले ड्रम में मिला UP के युवक का शव, पत्नी और तीन बच्चे गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नीले ड्रम में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी में किराए के घर में रहता था.

Advertisement
ड्रम में मिला युवक का शव. (Photo: Himanshu Sharma/ITG) ड्रम में मिला युवक का शव. (Photo: Himanshu Sharma/ITG)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नीले ड्रम में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी में किराए के घर में रहता था. फिलहाल उसकी पत्नी और तीनों बच्चे गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement

डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मूल निवासी हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई है. हंसराम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में रहता था.  पड़ोसियों द्वारा दुर्गंध की शिकायत के बाद शव की खोज की गई, जिस पर गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था.

यह भी पढ़ें: अलवर: दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, DNA रिपोर्ट से खुली पोल, आरोपी गिरफ्तार

शव को जल्दी सड़ने के लिए डाला गया था नमक

निर्वाण ने कहा कि शव को जल्दी सड़ने के लिए उस पर नमक डाला गया था. हंसराम पिछले डेढ़ महीने से छत पर किराए के कमरे में रह रहा था और एक ईंट भट्टे पर काम करता था. उसकी पत्नी सुनीता, उसके तीन बच्चे शनिवार से लापता हैं.

Advertisement

डीएसपी ने आगे कहा कि मृतक शराब का आदी था और अक्सर शराब पीता था. शनिवार शाम से हंसराम के परिवार का कोई पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement