अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म व मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पहले उसे नौकरी दी. उसके बाद अपने जाल में फंसा कर एक होटल में ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ का फोटो व वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. मामले की जानकारी आरोपी की पत्नी व बच्चों को मिली तो उन्होंने पीड़िता के घर पर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो 2022 में कोर्ट जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में उसके पड़ोसी ने गाड़ी रोककर गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान हुई बातचीत में पीड़िता ने कहा कि उसे नौकरी की आवश्यकता है. वो नौकरी की तलाश कर रही है. इस पर आरोपी ने उसे अपने ऑफिस में जॉब देने की बात कही. आरोपी ने कहा कि उसको भी एक स्टाफ की आवश्यकता है. ऐसे में पीड़िता को नौकरी की आवश्यकता थी इसलिए उसने जॉब ज्वाइन कर ली.
यह भी पढ़ें: 'डिलीवरी एजेंट' पर लगाया था रेप का झूठा आरोप, अब उल्टे केस में फंसी आईटी इंजीनियर
इस दौरान आरोपी उससे नजदीकी बढ़ाने के लिए मैसेज व फोन करने लगा. एक दिन आरोपी अपनी बातों में फंसा कर, उसे अपने साथ होटल ले गया और वहां होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के वीडियो और फोटो बनाए और ब्लैकमेल करने लगा.
इस दौरान मामले की सूचना आरोपी की पत्नी व परिजनों को मिली. पीड़िता ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को सुबह 6 बजे जब वो घर में सो रही थी. तभी आरोपी के परिजन जबरन उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. इस पर पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की विभिन्न गंभीर धाराओं व BNS की धारा 115(2), 126(2), 64(1), 333 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हिमांशु शर्मा