अलवर में खेत से मिला 15 फीट लंबा अजगर, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर सरिस्का जंगल में छोड़ा

अलवर जिले के नेडोली गांव में खेत में 15 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर सरिस्का वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया. करीब 70 किलो वजनी अजगर को सरिस्का के घने जंगल में छोड़ा गया. अजगर पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है.

Advertisement
अजगर को बाद में रेस्क्यू किया गया. (Photo: Screengrab) अजगर को बाद में रेस्क्यू किया गया. (Photo: Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व से सटे टहला रेंज में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत में काम कर रहे लोगों को करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी सरिस्का प्रशासन को दी.

कुछ ही देर में टहला रेंज के रेंजर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने वन प्रेमियों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर का वजन करीब 70 किलो से ज्यादा बताया गया.

Advertisement

15 फीट लंबा अजगर पकड़ा
अजगर को पकड़ने में पांच लोगों को मिलकर काफी मेहनत करनी पड़ी. वजन ज्यादा होने के कारण उसे बोरी में बंद करने में भी दिक्कत आई. रेस्क्यू के बाद वनकर्मियों ने अजगर को सरिस्का के घने जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया.

रेस्क्यू टीम ने बताया कि अजगर पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने के बाद वह जंगल की ओर चला गया. इस घटना की जानकारी आसपास के गांवों में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग अजगर को देखने मौके पर पहुंच गए.

अजगर को सरिस्का के जंगल में छोड़ा गया
सरिस्का के जंगलों में पहले भी कई बार बड़े आकार के अजगर और अन्य जंगली जीव मिल चुके हैं. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement