सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन पर 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा के प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप है. वांगचुक इन आरोपों से इनकार करते हुए इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं. उनकी संस्थाओं पर विदेशी फंडिंग के आरोप हैं, जिसके बाद जांच शुरू हुई. वांगचुक का दावा है कि यह आविष्कारों की फीस थी, चंदा नहीं. लेह में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की थी.