पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में किए गए हवाई हमले के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है. इस हमले में तीन युवा क्रिकेटरों समेत 17 लोगों की मौत की खबर है, जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने नवंबर में होने वाली ट्राई-सीरीज़ से हटने का ऐलान कर दिया है. अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नागरिक और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है.