चुनावी मौसम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2-2 समन मिलने के बाद आम आदमी पार्टी बिफर गई है. आप का आरोप है कि, बीजेपी की चाहत है कि, चुनाव से पहले किसी भी तरह से केजरीवाल की गिरफ्तारी हो जाए. वहीं बीजेपी पूछ रही है कि, अगर वाकई केजरीवाल बेकसूर हैं. तो फिर समन के बाद पेश होकर सफाई क्यों नहीं दे देते.