अयोध्या में रामलला के जन दर्शन का मंगलवार को दूसरा दिन था. दूसरे दिन भी अयोध्या में रामभक्तों का सैलाब उमड़ा दिखा. भीड़ को देखते हुए दर्शन का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. अब सुबह साढ़े छह बजे से 12 बजे राजभोग और फिर आरती के बाद लगातार नौ बजे तक दर्शन खुलेंगे. राजभोग के बाद 2 घंटे के विश्राम समय को कम किया गया है. देखें विशेष.